Menu

देश
सीरिया में इजरायली हमला: 11 ईरानी सैनिक सहित 21 विदेशी सैनिकों की मौत

nobanner

गुरुवार को सीरिया पर अभूतपूर्व इजरायली हमलों में मारे गए लोगों में से कम से कम 11 ईरानी थे। ब्रिटेन के सीरियाई वेधशाला के मानवाधिकारों के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा, “कम से कम 27 समर्थक सैनिकों को मार गिराया गया, जिनमें छह सीरियाई सैनिक और 11 ईरानी सैनिक सहित 21 विदेशी सैनिक भी थे।

इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई थमी नहीं है

सालों से तनाव और संघर्ष झेल रहे मध्यपूर्वी देश सीरिया में अभी भी लड़ाई थमी नहीं है। इस सप्ताह बुधवार से ही गोलन हाइट्स में इजरायल सेना और ईरान सेना आमने-सामने आ गए। दरअसल इजरायल ने आरोप लगाया है कि सीरियाई बॉर्डर गोलन हाइट्स पर ईरान ने उनके सैन्य ठिकानों को अपने हमले का निशाना बनाया है।