देश
23 हजार बैंक फ्रॉड से बैंकों को हर साल हुआ 1 लाख करोड़ का नुकसान: RBI
बीते पांच वर्षों में देशभर के विभिन्न बैंकों से 23000 बैंकिंग फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। इनका मूल्य प्रति फ्रॉड एक लाख करोड़ रुपये रहा है। यह जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दी है। एक आरटीआई के जवाब में आरबीआई ने बताया है कि अप्रैल 2017 से एक मार्च, 2018 तक कुल 5152 फ्रॉड के मामल दर्ज किये गये हैं। वर्ष 2016-17 में यह आंकड़ा 5000 रहा था।
केंद्रीय बैंक के मुताबिक अप्रैल 2017 से एक मार्च, 2018 तक इन फ्रॉड के मामलों का कुल मूल्य 28,459 करोड़ रुपये रहा है जो कि सर्वाधिक स्तर है। वर्ष 2016-17 में बैंकों ने 5076 के फ्रॉड मामले रिपोर्ट किये थे जिनका कुल मूल्य 23933 करोड़ रुपये था।
आरटीआई के एक जवाब के मुताबिक 2013 से एक मार्च 2018 तक 23866 धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। प्रत्येक फ्रॉड मामले का मूल्य एक लाख रुपये या इससे ज्यादा रहा है। सभी मामलों का कुल मूल्य 1,00,718 करोड़ रुपये रहा है।