ICC की टेस्ट रैंकिंग में बड़े उलटफेर के बावजूद भारत पहले स्थान पर बरकरार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में भारत ने पहले स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. ICC ने रैंकिंग की अपनी सलाना अपडेट से 2014-15 सेशन के मैचों के रिजल्ट को हटा दिया गया है. नई रैंकिंग 2015-16 और 2016-17 में खेले गए मैचों के रिजल्ट के आधार पर तैयार की गई है.
ताजा रैंकिंग में भारत ने अपना पहला स्थान बरकरार रखते हुए दूसरे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका से 13 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है. टेस्ट रैंकिंग में भारत 125 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका को हुए 5 अंकों के नुकसान की वजह से उसके प्वाइंट 112 रह गए हैं.
रैंकिंग में 4 प्वाइंट्स के फायदे के साथ ऑस्ट्रेलिया के कुल 106 अंक हो गए हैं और वह तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. वहीं न्यूजीलैंड अब 102 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है.
रैंकिंग में 98 अंक के साथ इंग्लैंड पांचवे और 94 अंक के साथ श्रीलंका छंठे स्थान पर है. पाकिस्तान की टीम 86 अंक के साथ सातवें पायदान पर बनी हुई है.
ताजा रैंकिंग में सबसे बड़ा उलटफेर बांग्लादेश की टीम ने किया है. बांग्लादेशी टीम अब 75 प्वाइंट के साथ पहली बार आठवें पायदान पर पहुंची है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम 67 प्वाइंट्स के साथ अब नौवें पायदान पर खिसक गई है.