टेक्नोलॉजी
Instagram लाया नया फीचर, बिना अनफॉलो करें अब यूजर को कर सकते हैं म्यूट, ये है तरीका
- 178 Views
- May 25, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on Instagram लाया नया फीचर, बिना अनफॉलो करें अब यूजर को कर सकते हैं म्यूट, ये है तरीका
- Edit
इंस्टाग्राम एक नया फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से आप किसी भी यूजर को बिना अनफॉलो करे उसे म्यूट कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप सिर्फ उन्हीं लोगों के पोस्ट और न्यूज फीड अपने वॉल पर देख सकेंगे जिन्हें आप पसंद करते हैं. इस फीचर का खुलासा एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए किया गया है.
हालांकि एक बार किसी को म्यूट करने के बाद उसकी पोस्ट भले ही आपको न दिखे लेकिन आप उसके प्रोफाइल को जरूर चेक कर सकते हैं. यूजर्स को उन कमेंट्स और पोस्ट के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे जिनमें उन्हें टैग किया गया है. इस फीचर का नुकसान ये है कि आपको इस बात की जानकारी नहीं लग पाएगी कि आपको किसी ने म्यूट कर रखा है या नहीं. यूजर्स इस फीचर को अनम्यूट भी कर सकते हैं.
कैसे करें किसी के अकाउंट को म्यूट?
अकाउंट को म्यूट करने के लिए सबसे पहले आपको मेनू के ऑप्शन में जाना होगा. जहां आप म्यूट पोस्ट, म्यूट पोस्ट स्टोरी, म्यूट स्टोरी ऑफ अकाउंट पर क्लिक कर अलग अलग के ऑप्शन की मदद से एक यूजर को म्यूट कर सकते हैं. इस फीचर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जो अपने वॉल पर कम से कम स्टोरी देखना चाहते हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले इंस्टाग्राम अपने फीचर में पेमेंट ऑप्शन भी जोड़ चुका है जो फिल्हाल अमेरिका और यूके में ही लाइव है.