टेक्नोलॉजी
Samsung यूजर्स को नहीं मिलेंगे एंड्रॉयड ‘P’ के ये अहम फीचर्स, जानिए क्यों?
- 254 Views
- May 10, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on Samsung यूजर्स को नहीं मिलेंगे एंड्रॉयड ‘P’ के ये अहम फीचर्स, जानिए क्यों?
- Edit
गूगल I/O 2018 में मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पी को लॉन्च कर दिया गया है. लेकिन लॉन्च के ठीक एक दिन बाद ये ऐलान किया गया है कि सैमसंग के कुछ फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड पी नहीं दिया जाएगा.
आपको बता दें कि शुरू से ही गूगल और सैमसंग के बीच कांटे की टक्कर रही है. क्योंकि जिस सर्विस को गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए देता है कहीं न कहीं सैमसंग भी उस सर्विस को लॉन्च कर देता है.
फिल्हाल गूगल अपने इस सर्विस की टेस्टिंग कुछ एंड्रॉयड डिवाइस पर कर रहा है लेकिन इन डिवाइस में एक भी फोन सैमसंग का नहीं है. इस अपडेट के लिए सैमसंग यूजर्स को कुछ और वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है.
नए ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार फोन की बैटरी लाइफ के साथ ब्राइटनेस एडजस्मेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बेहतर होगा.
फीचर्स में अगर कोई चीज सैमसंग यूजर्स सबसे ज्यादा मिस करेंगे तो वो है बिल्ट इन लेंस फीचर जिसकी मदद से आप किसी भी बिल्डिंग और साइन पर कैमरे को रख उसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं. आपको बता दें कि सैमसंग अपना खुद का बिक्सबी विज़न भी बना रहा है.
वहीं अभी इस बात की भी जानकारी पूरी तरह से नहीं आई है कि किस कंपनी ने इस अपडेट को लेकर होल्ड रखा है.