Menu

देश
अमरनाथ यात्रा तक बढ़ सकता है सीजफायर, गृहमंत्री आज कर सकते हैं घोषणा!

nobanner

नई दिल्‍ली: रमजान के मद्देनजर जम्‍मू कश्‍मीर में घोषित किए गए सीजफायर की अवधि को अमरनाथ यात्रा तक बढ़ाई जा सकता है. संभावना जताई जा रही है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के दौरे पर गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज देर शाम तक इसका ऐलान कर सकते हैं. जम्‍मू कश्‍मीर में सीजफायर बढ़ाने का मकसद घाटी में सक्रिय आतंकियों और उनके हमदर्दों का चेहरा पर्दाफाश करने के साथ अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराना है. उल्‍लेखनीय है कि अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करने के लिए तमाम आतंकी संगठन अलग-अलग षडयंत्र कर रहे हैं. सरकार और सुरक्षाबलों के लिए इन दिनों सबसे बड़ी चुनौती घाटी के हालात को नियंत्रण में रखते हुए अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराना है. ऐसे में सरकार और सुरक्षाबलों के पास सीजफायर ही एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए वे घाटी के बाशिंदों का मन बदलकर आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौर पर राजनाथ सिंह, घाटी में सुरक्षा का लेंगे जायजा

सीजफायर के बाद बदलने लगी है घाटी की आबोहवा
सुरक्षाबल से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, रमजान को देखते हुए घाटी में सीजफायर की घोषणा के सकारात्‍मक परिणाम दिखना शुरू हो गए हैं. वर्तमान समय में भले ही आंशिक तौर पर इसका असर दिख रहा हो, लेकिन इस आंशिक असर के साथ भरोसा बहाली और शांति की आशा भी प्रबल होती जा रही है. उन्‍होंने बताया कि सीजफायर के चलते घाटी की बदली आबोहवा ने जहां सुरक्षाबलों के लिए सकारात्‍मक संकेत दिए हैं, वहीं आतंकियों के लिए कुछ मुश्किलें भी खड़ी की है. आलम यह है कि आतंकी चाहते हैं कि वह अमरनाथ यात्रा को आतंकी वारदात के जरिए हल हाल में प्रभावित किया जाए. लेकिन सीजफायर के बाद घाटी में बदलते हालात ने उनके लिए यह मुश्किल कर दिया है. मुश्किल यह है कि लोग मजबूरी में भले ही उनका साथ दे रहे हों, लेकिन कोई उनके लिए आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार नहीं हो रहा है.