Menu

टेक्नोलॉजी
इन 5 शानदार स्मार्टफोन को आप सिर्फ 1500 रूपये में खरीद सकते हैं

nobanner

रिलायंस जियो एक तरफ जहां अपने नए नए प्लान्स से टेलीकॉम ऑपरेटर्स को परेशान कर रहा है तो वहीं इससे पहले रिलायंस ने जियो फोन को लॉन्च कर सबको चौंका दिया. जियो फोन के लॉन्च होते ही दूसरी कंपनियों ने भी कई फोन लॉन्च किए. लेकिन यूजर्स आज भी जियो के फोन पर ही भरोसा कर रहे हैं. तो अगर आप भी रिलायंस जियो की तरह ही कोई सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे फोन बताएंगे जिसे आप 1500 रूपये के नीचे खरीद सकते हैं और एक बेसिक फोन के तौर पर इन फोन्स का फायदा उठा सकते हैं.

1. रिलांयस जियो फोन

इस फोन को आप पेटीएम और एमेजन पर से खरीद सकते हैं. फोन का डिस्प्ले जहां 2.4 इंच का दिया गया है तो वहीं फोन में डुअल कोर स्प्रेडट्रम SC9820A 1GHz का प्रोसेसर दिया गया है. फोन में अगर रैम की बात करें तो 512mb की रैम दी गई है. वहीं 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 2000mAh की दी गई है. फोन में एफएम रेडियो, 4जी और 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे यूजर्स 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

2. नोकिया 105 Dual SIM

नोकिया 105 डुअल सिम में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 128×160 px, 114 PPI के साथ आता है. फोन की बैटरी 800mAh की है. वहीं फोन में 4mb का रैम दिया है. फोन में डुअल सिम है तो वहीं मनोरंजन के लिए एफएम रेडियो. फोन को आप एमेजन से 1,140 रूपये में खरीद सकते हैं तो वहीं पेटीएम से 963 रूपये में

3. नोकिया 130 डुअल सिम

नोकिया 130 डुअल सिम में 4mb का रैम दिया गया है जो 1.8 इंच के डिस्प्ले 128×160 px, 114 PPITFT के साथ आता है. फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है तो वहीं 8mb की इंटरनल स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में एफएम रेडियो और डुअल सिम की सुविधा दी गई है. फोन को आप एमेजन से 1,534 रूपये की कीमत पर खरीद सकते हैं तो वहीं पेटीएम से 1,393 रूपये में.

4. सैमसंग गुरू प्लस B110E

फोन में 1.5 इंच का डिस्प्ले है तो वहीं 128×128 px, 121 PPITFT रेजॉल्यूशन, फोन में 800mAh की बैटरी दी गई है. फोन में एफएम रेडियो के साथ डुअल सिम की सुविधा दी गई है. फोन को आप एमेजन से 1,375 रूपये में खरीद सकते हैं.

5. कार्बन K5000 महाबली

कार्बन के इस फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले है तो वहीं 128×160 px, 114 PPITFT रेजॉल्यूशन. फोन में 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा है. तो वहीं 5000mAh की बैटरी. फोन में डुअल सिम के साथ एमएम रेडियो की सुविधा दी गई है. फोन को आप एमेजन और पेटीएम से 1,145 रूपये में खरीद सकते हैं.