Menu

देश
उत्‍तराखंड : नम आंखों से दी गई शहीद जवान विकास गुरुंग को अंतिम विदाई

nobanner

ऋषिकेश : पाकिस्‍तान की गोलीबारी में 16 जून को जम्‍मू-कश्‍मीर के नौशेरा सेक्‍टर में शहीद हुए गोरखा रेजीमेंट 2/3 प्‍लाटून के राइफलमैन विकास गुरुंग का अंतिम संस्‍कार सोमवार को ऋषिकेश में कर दिया गया. सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्‍या में लोग उमड़े. सेना ने ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर गुरुंग को सलामी देकर अंतिम ऋषिकेश : पाकिस्‍तान की गोलीबारी में 16 जून को जम्‍मू-कश्‍मीर के नौशेरा सेक्‍टर में शहीद हुए गोरखा रेजीमेंट 2/3 प्‍लाटून के राइफलमैन विकास गुरुंग का अंतिम संस्‍कार सोमवार को ऋषिकेश में कर दिया गया. सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्‍या में लोग उमड़े. सेना ने ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर गुरुंग को सलामी देकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.विदाई दी. इस दौरान उत्‍तराखंड के मुख्‍शहीद विकास गुरुंग को सैन्‍य सम्‍मान के साथ दी गई अंतिम विदाई. (फोटो ANI)

बता दें कि 16 जून को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे हुए राजौरी जिले में सेना के एक गश्ती दल को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की थी. इससे पहले सांबा जिले में 13 जून को पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ के चार जवानों की मौत हो गई थी. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था ‘‘पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे हुए भारतीय क्षेत्र के 700 मीटर अंदर नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना के नियमित गश्ती करने वाले दल पर बिना उकसावे के निशाना साधकर गोलीबारी की और मोर्टार दागे.” इस गोलीबारी में राइफलमैन विकास गुरुंग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.