व्यापार
कमजोर मांग से सोने में गिरावट, डिमांड बढ़ने से चढ़े चांदी के दाम
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद लोकल ज्वैलर्स की नरम मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 90 रुपये गिरकर 31,860 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. ईद से ठीक पहले खरीदारी के लिए सोने के दाम में हल्की गिरावट से राहत मिल सकती है.
क्यों आई सोने में गिरावट
कारोबारियों ने कहा कि लोकल ज्वैलर्स और रिटेल कारोबारियों की कमजोर मांग से सोने के भाव में गिरावट आई. हालांकि वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख ने गिरावट को थामने की कोशिश की.
दिल्ली और ग्लोबल बाजार में सोने के दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 90-90 रुपये गिरकर क्रमश: 31,860 रुपये और 31,710 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. कल के कारोबारी सत्र में सोना 150 रुपये चढ़ा था. हालांकि , आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.30 फीसदी बढ़कर 1302.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
कैसे रहे चांदी के भाव
दूसरी ओर इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्स के उठाव बढ़ने से चांदी 400 रुपये चढ़कर 41,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. वहीं , दूसरी ओर , चांदी हाजिर 400 रुपये सुधरकर 41,950 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 505 रुपये बढ़कर 41,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश : 76,000 रुपये और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहे. वहीं ग्लोबल बाजार में चांदी 0.44 फीसदी बढ़कर 17.08 डॉलर प्रति औंस पर रही.
देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोना, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे:
सोना 22 कैरेट(प्रति 10 ग्राम) दिल्ली में 31,710 रुपये मुंबई में 31,080 रुपये कोलकाता में 29,945 रुपये और चेन्नई में 29,700 रुपये, चांदी दिल्ली में 41,950 रुपये, मुंबई में 41,070 रुपये, कोलकाता में 41,300 रुपये और चेन्नई में 44,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है.