Menu

देश
जवान औरंगजेब को आतंकियों ने किया अगवा, समीर टाइगर को मारने वाली टीम का था हिस्सा

nobanner

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर अपनी कायरता का परिचय दिया है. पुंछ जिले के आर्मी जवान को गुरुवार को आतंकियों ने अगवा कर लिया. रायफलमैन का नाम औरंगजेब है, वो अपने घर ईद की छुट्टियां मनाने के लिए जा रहा था जिस समय उसे अगवा किया गया.

बताया जा रहा है कि आतंकी समीर टाइगर के खिलाफ सेना ने जो ऑपरेशन चलाया था, उस ऑपरेशन में औरंगजेब मेजर शुक्ला के साथ थे.

औरंगजेब की पोस्टिंग 44RR शादीमार्ग में थी, वह पुंछ का ही रहने वाला है. जिस दौरान वह घर जा रहा थे, तभी मुगल रोड पर उन्हें आतंकियों ने किडनैप कर लिया. ये किडनैपिंग सुबह करीब 9 बजे हुई है.

बताया जा रहा है कि औरंगजेब सुबह नौ बजे एक प्राइवेट व्हीकल से शोपियां की तरफ आ रहे थे. तभी कलमपोरा के पास आतंकियों ने वाहन को रुकवाया और उन्हें अगवा कर लिया.