देश
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय अब टीबी मरीजों का प्रोटीन बढ़ाएगा
जबलपुर [जेएनएन]। किसानों को खेती के नए तरीके सिखाने वाले कृषि वैज्ञानिक अब टीबी की बीमारी से ग्रस्त मरीजों के शरीर में कम होते प्रोटीन को बढ़ाने में मदद करेंगे। इसके लिए जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के अंतर्गत आने वाले मप्र के जबलपुर के कृषि महाविद्यालय और कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय ने टीबी के 10-10 मरीजों को गोद लिया है।
गुरुवार को विवि के कुलपति डॉ. प्रदीप बिसेन ने मरीजों को 15 दिनों के डाइट चार्ट के मुताबिक पोषण आहार देकर इस पहल की शुरुआत की। खास बात यह है कि इन मरीजों में 5 से 6 साल के 3 बच्चे भी हैं, जिनके माता-पिता का देहांत टीबी की बीमारी से ही हो चुका है।कुलपति डॉ. बिसेन ने दोनों ही महाविद्यालयों के डीन को निर्देश दिया कि तब तक इन मरीजों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाए, जब तक की जिले का क्षय रोग विभाग इन्हें स्वस्थ होने का प्रमाणपत्र नहीं दे दे। हर 15 दिन में इन मरीजों के घर पर डाइट चार्ट के मुताबिक प्रोटीन युक्त आहार पहुंचाने की जिम्मेदारी भी महाविद्यालय की होगी।
टीबी के मरीजों को अब प्रतिदिन दी जाएगी दवा
यह भी पढ़ें
ऐसे तैयार किया डाइट चार्ट
विवि के फूड साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग ने टीबी के मरीजों का डाइट चार्ट तैयार करने का काम किया। विभाग के एचओडी प्रो.एसएस शुक्ला ने बताया कि उन्होंने विक्टोरिया अस्पताल के क्षय रोग विभाग के डॉ. सीमांत ढिमोले और जनेकृषि विवि की चिकित्सा अधिकारी डॉ.अलका अग्रवाल के साथ मिलकर टीबी के मरीजों का डाइट चार्ट तैयार किया। क्षय विभाग के लिस्ट में दर्ज दोनों ही महाविद्यालय की सीमा में आने वाले अधारताल और पनागर के अंतर्गत मरीजों को चयन किया गया। एक मरीज को 15 दिनों तक प्रोटीन आहार देने पर 500 स्र्पए का खर्च आएगा, जिसे महाविद्यालय ही वहन करेगा।