Menu

देश
टॉप सीक्रेट था कश्मीर पर शाह का प्लान, मंत्रियों तक को नहीं लगी भनक!

nobanner

म्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और पीडीपी की मिली-जुली सरकार बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद गिर गई है, खास बात यह है कि पार्टी के शीर्ष कमान की ओर से किए गए फैसले से पहले राज्य में उनके मंत्रियों को भी इस फैसले की भनक तक नहीं थी.

सोमवार रात को यह खबर आई कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना, पार्टी के महासचिव (संगठन) अशोक कौल और राज्य सरकार में शामिल मंत्रियों को वहां के हालात का जायजा लेने वास्ते अहम बैठक के लिए मंगलवार को दिल्ली आने को कहा है.

फैसले से पहले शाह की NSA से मुलाकात