Menu

देश
पाकिस्‍तान चल रहा नई चाल, इंजीनियर्स को ट्रेनिंग दे रहा है आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा

nobanner

में आतंकी गतिविधियों के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान के लाहौर के मरकज अल कदेसिया में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हेड क्वार्टर में इन दिनों कुछ छात्रों को मैनेजमेंट का कोर्स कराया जा रहा है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह सभी पाकिस्तान के इंजीनियर्स हैं. एजेंसियों के मुताबिक लश्कर के सबसे बड़े आतंकियों में शामिल और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान मक्की को इन इंजीनियर्स को यह कोर्स कराने की जिम्मेदारी दी गई है.

ट्रेनिंग के बाद एबोटाबाद भेजे जाएंगे इंजीनियर्स
एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन सभी इंजीनियरों को फिजिकल ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग के लिए उन्हें एबोटाबाद भेजा जाएगा, जहां पर उनकी ट्रेनिंग पूरी होगी. जानकारी के लिए बता दें कि, एबोटाबाद वही जगह है जहां पर अलकायदा के चीफ ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सेना ने एक विशेष ऑपरेशन में मार गिराया था. पाकिस्तान में डॉक्टर और इंजीनियर का क्या भविष्य होगा, आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं जब उन्हें लश्कर-ए-तोएबा जैसे खतरनाक आतंकी संगठन इंजीनियरिंग की टेनिंग दे रहे हो.

एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्स कराए जाने के बाद इन्हें चीन की मदद से बन रहे पाकिस्तान इकोनॉमिक कारिडोर यानि सीपीईसी में नौकरी के लिए भेजा जाएगा. सीपीईसी में तैनाती के बाद लश्कर का कोर्स करने वाले सभी पाकिस्तान के इंजीनियर्स को कहा गया है कि वो हर महीने अपनी कमाई का एक हिस्सा आतंकी संगठन को दान दें, जिससे वो भारत के खिलाफ अपरिपोर्ट में कहा गया है कि जिन इंजीनियर्स की पाकिस्तान में ट्रेनिंग हो रही है, उनमें से लगभग 300 को सीपीईसी का हिस्सा बनने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन इंजीनियर्स को पाकिस्तान इकोनॉमिक में तैनात करने के बाद लश्कर भारत के खिलाफ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान बना सकता है. नी आतंकी कारवाई को जारी रख सके.