टेक्नोलॉजी
लॉन्च हुआ नॉच और 6GB RAM के साथ Lenovo Z5 ,कीमत 13,700 रुपये
- 261 Views
- June 05, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on लॉन्च हुआ नॉच और 6GB RAM के साथ Lenovo Z5 ,कीमत 13,700 रुपये
- Edit
लेनोवो ने अपना मोस्ट अवेटेड बेजेल लेस स्मार्टफोन लेनोवो Z5 लॉन्च कर दिया है. लेकिन इस फोन को लेकर लेनोवो जिसतरह के टीजर जारी कर रहा था ये उससे बेहद अलग है. इसे नॉच फ्री बताया गया था लेकिन ये नॉच के साथ आता है. साथ ही इसमें 4TB की स्टोरेज टीजर में दिखाई जा रही थी लेकिन इसकी मैमोरी भी इतनी नहीं है. साथ ही बैटरी को लेकर किए जा रहे कंपनी के दावे गलत नजर आ रहे हैं. लेनोवो Z5 एल्युमिनियम बिल्ट और ग्लास बैक बॉडी के साथ आता है. लेनोवो का कहना है कि लेनोवो Z5 के नीचे की ओर दिए गए बेजेल 7.69mm हैं जो शाओमी Mi8 के बेजेल से 0.7mm पतला है. इसमें आईफोन X जैसा नॉच दिया गया है.
लेनोवो Z5 की कीमत 1299 युआन (लगभग 13,700 रुपये) चीन के बाजारों में रखे गए हैं.ये ब्लैक, ब्लू और अरोरा कलर में आता है.
Lenovo Z5 के स्पेसिफिकेशन
लेनोवो का ये फोन 6.2 इंच के IPS डिस्प्ले के साथ आता है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और ये 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है. ये स्मार्टफोन ZUI 4.0 कंपनी के अपने यूजर इंटरेफेज पर काम करता है. प्रोसेसर की बात करें तो लेनोवो Z5 स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम के साथ आता है.
कैमरा की बात करें तो लेनोवो Z5 डुअल कैमरा के साथ आता है. लेनोवो का कहना है कि z5 का कैमरा आईफोनX से भी बेहतर वाइड-एंगल कैपेसिटी के साथ आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप 16 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल के कॉम्बिनेशन में आता है. कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो ली जा सके इसके लिए लेनोवो ने AI सपोर्ट कैमरे को दिया है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का AI वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है. जो कम रोशनी में भी बेहतरीन सेल्फी ले सकता है.
ये स्मार्टफोन 3300mAh की बैटरी के साथ आता है. ये फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है जो 5 मिनट में आधे घंटे के इस्तेमाल भर का चार्ज हो जाता है.