Menu

देश
विदेशी धरती पर अपने पीएम को देख जोश में आए जवान, ऐसे किया स्‍वागत

nobanner

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिन की यात्रा के बाद शनिवार शाम तक भारत लौट आएंगे. इस समय वह सिंगापुर में हैं. वहां शनिवार को उन्‍होंने भारतीय नौसेना के जवानों से मुकाकात की. आईएनएस सतपुरा में जवानों ने पीएम की मौजूदगी में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. आईएनएस सतपुरा जहाज को क्षेत्र में देखरेख के लिए भारत की ओर से तैनात किया गया है. इससे पहले दोनों देशों के बीच 8 समझौतों पर हस्ताक्षर थे.

सिंगापुर के साथ 8 समझौते पर हस्‍ताक्षर
एक दिन पहले मोदी ने अपने समकक्ष ली सीन लुंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की. मोदी ने बैठक के बाद ली के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) की दूसरी समीक्षा से खुश हैं.’ दोनों देशों ने 2005 में इस पर हस्ताक्षर किए थे. भारत बापू की पट्टिका का किया अनावरण
इससे पहले सुबह पीएम मोदी ने सिंगापुर में अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से मुलाकात की. अमेरिकी रक्षा सचिव से मुलाकात से पहले मोदी ने सिंगापुर के पूर्व पीएम गोह चोक तोंग से मुलाकात कर क्लिफॉर्ड पियर में महात्मा गांधी की पट्टिका का अनावरण किया.ने सिंगापुर के अलावा और किसी देश से ऐसा समझौता नहीं किया है. भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 25 अरब डॉलर हो गया है.