Menu

दुनिया
12 जून को सिंगापुर में किम जोन उन से मुलाकात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

nobanner

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज इस बात की पुष्टि की कि वह 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिए मिलेंगे. व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में उत्तर कोरियाई राजदूत किम योंग चोल के साथ दो घंटे तक चली बैठक के समापन के बाद ट्रंप ने यह घोषणा की.

ट्रंप ने उत्तर कोरिया के राजदूत किम योंग चोल से आज व्हाइट हाउस में मुलाकात की और इस दौरान राजदूत ने उन्हें उत्तर कोरियाई नेता का पत्र सौंपा था.

किम योंग चोल के व्हाइट हाउस से जाने के तुरन्त बाद ट्रंप ने कहा ,‘‘हम 12 जून को (सिंगापुर में) किम जोंग उन के साथ बैठक करने जा रहे है. यह अंत में एक सफल प्रक्रिया होने जा रही है. ’’

राष्ट्रपति ने कहा ,‘‘मैं 12 जून को सिंगापुर की यात्रा करूंगा. संबंध बन रहे है. यह एक शुरूआत होगी. मैंने यह कभी नहीं कहा कि यह एक बैठक में होगा. मुझे लगता है, एक बैठक में हमारे पास बहुत सकारात्मक परिणाम होंगे. ’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ,‘‘बड़ी बात 12 जून को होगी. प्रक्रिया 12 जून को सिंगापुर में शुरू होगी.’’