Menu

टेक्नोलॉजी
OnePlus 6T के कॉंसेप्ट वीडिया में देखा गया पॉप अप कैमरा माड्यूल

nobanner

वनप्लस ने इस साल के शुरूआत में ही कह दिया था कि वो वनप्लस के दो डिवाइस लॉन्च करेगा. कंपनी जहां हमेशा से ही एक वनप्लस डिवाइस के साथ एक वनप्लस टी डिवाइस भी लॉन्च करती है तो वहीं वनप्लस 6 को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी वनप्लस 6 टी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

वीडियो को Science and Knowledge यूट्यूब के एक चैनल के जरिए पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में फोन के कई इमेज दिखाए गए. लेकिन वनप्लस 6 टी स्मार्टफोन की जो खासियत होगी वो ये हैं फोन के फ्रंट में पॉप अप कैमरा की सुविधा दी जाएगी. ये फीचर ठीक वीवो नेक्स और ओप्पो फाइंड एक्स की तरह है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है. वनप्लस 6 टी में तीन कैमरे दिए जा सकते हैं. पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल सेसंर तो वहीं दूसरा 26 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आ सकता है. फोन के कैमरे में एलईडी फ्लैश की सुविधा दी जाएगी.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फोन के अगर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.4 इंच का फुल HD+ 2280 x 1080 डिस्प्ले दिया गया है जो बिन नॉच के साथ आता है. फोन के साइड में बिल्कुल पतले बेजेसल्स दिए गए हैं. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी गई है.

स्नैपड्रैग्न 845 SoC और एड्रिनो 630 के साथ स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट के साथ आएगा. वहीं स्टोरेज ऑप्शन की अगर बात करें तो फोन में 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी की स्टोरेज होगी. वनप्लस 6 टी में 3840mAh की बैटरी दी जा सकती है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा. वीडियो में इस बात पर मुहर लगाई गई कि फोन को तीन यानी ब्लैक, रेड और वाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया.