टेक्नोलॉजी
Redmi Y2 के भारतीय यूजर्स को मिल रहा है MIUI 9.5.14 रोम अपडेट, यहां जानिए इसमें क्या खास है?
- 234 Views
- June 23, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on Redmi Y2 के भारतीय यूजर्स को मिल रहा है MIUI 9.5.14 रोम अपडेट, यहां जानिए इसमें क्या खास है?
- Edit
शाओमी रेडमी Y2 को कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन के लिए शाओमी ने नया रोम MIUI 9.5.14 अपडेट जारी किया है. ये नया अपडेट फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा. अभी ये कुच चुनिंद यूजर्स के लिए जारी किया गया है जो MIUI का ग्लोबल स्टेबल V9.5.14.0.OEFMIFA नाम के साथ जारी किया गया है , अगर सबकुछ इस दौरान ठीक रहता है तो इस अपडेट को सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.
ये एक ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट है. रेडमी Y2 की बात करें तो अभी ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है जो MIUI 9.5 पर बेस्ड है. ये फोन MIUI 10 में अपग्रेडेबल है जो कंपनी का लेटेस्ट रोम है.MIUI 10 में AI पोट्रेट मोड और पहले से तेज परफॉर्मेंस दी जाएगी.
MIUI forum फोरम पर दी गई जानकारी के अनुसार शाओमी ने कुछ रेडमी Y2 यूजर्स के लिए MIUI 9.5.14 रोम अपडेट जारी किया है. जो OTA के माध्यम से उपलब्ध होगा. जिसका मतलब है कि ये डाउनलोड करके अपडेट नहीं किया जा सकेगा. आप इस अपडेट के लिए योग्य है या नहीं, आपको ये सुविधा मिलेगी या नहीं ये खुद जांचना होगा. इसके लिए स्मार्टफोन की सेटिंग्स में आएं, यहां सिस्टम अपडेट में जाएं. आगर आप इस अपडेट के लिए योग्य हैं तो यहां आपको सिस्टम अपडेट करने का विकल्प मिलेगा.
शाओमी ने ये जानकारी नहीं दी है कि आखिर कब तक MIUI 9.5.14. को औपचारिक रुप से रोल आउट किया जाएगा. हालांकि ये साफ किया गया है कि इस रोम के बीटा बिल्ट के सफल होने पर इसे इसे सबी रेडमी Y2 यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.
Redmi Y2 में क्या है खास?
डुअल सिम वाला रेडमी Y2 अभी एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स बेस्ड MIUI 9.5 पर काम करता है. इसमें 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 18:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 ग्राफिक चिप दी गई है. ये 4 जीबी और 3 जीबी के दो रैम वेरिएंट में आता है.
कैमरा की बात करें तो रेडमी Y2 के रियर बॉडी पर वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो एलईडी सेल्फी फ्लैश के साथ आता है. 32 और 64 जीबी स्टोरेज वाला ये फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्टिव है.
रेडमी Y2 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए 3080mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये पूरे दिन की बैटरी लाइफ देगा. कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 दिए गए हैं.
Service Unavailable
The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.
Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.