देश
इधर FIR, उधर बालिका गृह को मिला एक और प्रोजेक्ट
मुजफ्फरपुर बालिका गृह को चलाने वाली एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति को एक और सरकारी प्रोजेक्ट आवंटित किए जाने का मामला सामने आया है. स्टेट वेलफेयर डिपार्टमेंट ने मुंबई की संस्था टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइसेंस द्वारा बालिका गृह में यौन शोषण की रिपोर्ट सौंपने के एक महीने बाद यह प्रोजेक्ट आवंटित किया.
मालूम हो कि इस बालिका गृह में 29 बच्चियों के यौन शोषण के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद बिहार सरकार ने मामले में कई कड़े कदम उठाए हैं. इसको चलाने वाली एनजीओ को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. अब इस एनजीओ को सरकारी प्रोजेक्ट आवंटित करने का मामला सामने आया है.
हैरान करने वाली बात यह है कि एनजीओ को यह प्रोजेक्ट उसी दिन आवंटित किया गया, जिस दिन मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. एफआईआर में एनजीओ को चलाने वाले ब्रजेश ठाकुर समेत 11 लोगों का नाम है. इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.
द संडे एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक 31 मई को बिहार के समाज कल्याण विभाग के तहत आने वाले स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोशल वेलफेयर ने बेगर्स होम प्रोजेक्ट को सेवा संकल्प एवं विकास समिति को आवंटित किया. इसी दिन मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.