Menu

देश
कश्मीर: अनंतनाग में सीआरपीएफ दस्ते पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

nobanner

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के शीर पोरा में शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ की टुकड़ी पर आंतकवादियों ने फायरिंग की है. इस घटना में एएसआई रैंक का एक जवान शहीद हो गया है. वहीं, दो जवान घायल हो गए हैं. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि अचबल इलाके में आतंकियों ने सीआरएीएफ की टीम पर लगातार दस मिनट तक फायरिंग की.

बता दें कि गुरुवार को ही कश्मीर के कुपवाड़ा में दो दिनों तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था. इससे पहले मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आंतवादियों को ढेर कर दिया था.