देश
थाईलैंड गुफा: ‘जिंदगी और मौत’ के बीच इन गोताखोरों को मिली थी विशेष छूट, रिपोर्ट में खुलासा
में फंसी युवा फुटबॉल टीम को निकालने में मदद करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दो गोताखोरों को राजनयिक छूट दी गई थी कि अगर अभियान के दौरान कुछ भी गलत होता है तो उन पर किसी तरह का अभियोग नहीं चलाया जाएगा. राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता एबीसी ने सोमवार (16 जुलाई) को एक खबर में यह जानकारी दी. थाई नेवी सील और अंतरराष्ट्रीय गोताखोर विशेषज्ञों ने तीन दिन तक चले अत्यंत जोखिम भरे अभियान में ‘ वाइल्ड बोर्स ’ टीम को 18 दिन बाद गुफा से सफलतापूर्वक निकाल लिया. एनेस्थेटिस्ट रिचर्ड हैरिस और उनके गोताखोर सहयोगी क्रैग चालेन ने बचाव अभियान में अहम भूमिका निभाई.
ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड सरकार के बीच राजनयिक छूट
एबीसी ने एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से बताया कि इन दोनों के बचाव अभियान में भाग लेने से पहले ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड सरकार के बीच उन्हें राजनयिक छूट देने को लेकर बातचीत हुई थी. इसमें कहा गया था कि अगर इगोताखोरों ने बताया कि उन्होंने अपने स्थानीय बच्चों के साथ अभ्यास किया था
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि करने से या इसे खारिज करने से इनकार कर दिया. चालेन ने घर लौटने के बाद स्थानीय मीडिया को बताया कि यह अभियान ‘‘ पूरी तरह से जिंदगी और मौत ’’ का था और गुफा गोताखोर विशेषज्ञों को यह पता नहीं था कि क्या वे सभी 12 लड़कों और उनके कोच को सफलतापूर्वक बचाने में कामयाब होंगे.स कठिन अभियान के दौरान कुछ भी गड़बड़ होती है तो इन पर मुकदमा नहीं चलाया जाएगा.