देश
प्रदेश के विदिशा में 14 महीने की बच्ची से रेप, POCSO एक्ट में आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली/विदिशा: देश के साथ ही प्रदेश में भी बच्चियों के साथ रेप और शोषण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश के विदिशा से एक दिल दहला देने वाला केस सामने आया है. विदिशा जिले में एक 14 महीने की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आने के बाद से ही इंसानियत एक बार फिर से शर्मसार है. आरोपी बच्ची का रिश्तेदार है जिसे पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना ताजपुरा गांव के लातेरी तहसील की है जहां पर आरोपी बच्ची के घर गया हुआ था और उसे साथ खेलने के बहाने अपने घर ले गया. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी के बेटे ने बच्ची के घर आकर बताया कि बच्ची उसके घर में गिर गई थी और उसे चोट लगी है. लेकिन बच्ची की मां ने जब उसे प्राइवेट पार्ट को देखा तो पास के अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की बात कही.
घर से स्कूल जाने के लिए निकलती थी नाबालिग, पहुंच जाती थी मंदिर, जानें क्या है मामला
बता दें कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रदेश में फांसी सजा का ऐलान हो जाने के बाद भी ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बच्चियों के साथ हो रहे इस क्राइम के खिलाफ काननू को और भी सख्त होने की जरूरत है.