Menu

देश
ममता बनर्जी तीन दिनी दिल्‍ली दौरे पर, राजनाथ और सोनिया से कर सकती हैं मुलाकात

nobanner

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जीमंगलवार से दिल्‍ली के तीन दिनी दौरे पर हैं. इस दौरान वह असम में जारी हुए एनआरसी के अंतिम मसौदे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल सकती हैं. इसके अलावा वह ‘संघीय मोर्चा’ की कोलकाता में 19 जनवरी को होने वाली रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को आमंत्रित करने के लिए भी उनसे मुलाकात कर सकती हैं.

एनआरसी के अंतिम मसौदे पर नाराज
ममता बनर्जी सोमवार को जारी हुए एनआरसी के अंतिम मसौदे में 40 लाख लोगों को शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्‍होंने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था कि यह बीजेपी की वोटबैंक की राजनीति है. उन्‍होंने सवाल उठाया था कि इन 40 लाख लोगों के लिए सरकार ने क्‍या व्‍यवस्‍था की है. उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया था कि 40 लाख लोगों को उनके सरनेम के आधार पर एनआरसी के अंतिम मसौदे में नहीं शामिल किया गया. उन्‍होंने राजनाथ सिंह से इसमें संशोधन करने की अपील की थी.