Menu

देश
मुकेश अंबानी की वजह से निवेशक हुए मालामाल, चंद घंटे में कमाए 32 हजार करोड़

nobanner

की दौलत लगातार बढ़ रही है. एनर्जी सेक्टर से लेकर टेलीकॉम तक से उनकी चांदी हो रही है. एक तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज का पेट्रो कारोबार बेहतर परफॉर्म कर रहा है तो वहीं जियो भी लंबी छलांग की तैयारी में हैं. यही वजह है कि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज अब 100 अरब डॉलर की कंपनी बन गई है. मुकेश अंबानी का दावा है कि वह अगले सात साल में अपनी ग्रोथ दोगुनी कर देंगे. इसका ऐलान उन्होंने कंपनी की 41वीं एजीएम में भी किया था. यही वजह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशक लगातार मालामाल हो रहे हैं.

100 अरब डॉलर क्लब में एंट्री
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन शेयर बाजारों में फिर से 100 अरब डॉलर पर पहुंच गया. कंपनी का शेयर भाव 1,091 रुपए प्रति शेयर पहुंच गया जो 52 हफ्तों का उच्च स्तर है. बंबई शेयर बाजार पर कंपनी के शेयर में आज लगातार पांचवे दिन बढ़त जारी रही और यह 52 हफ्तों के उच्च स्तर 1,091 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया. इसकी प्रमुख वजह अप्रैल-जून तिमाही परिणाम आने से पहले कंपनी का अपनी आम वार्षिक सभा (AGM) में नई कारोबारी योजनाओं की घोषणा करना है.

32 हजार करोड़ की कमाई
कंपनी का शेयर सुबह 1,043.15 रुपए पर खुला और बाद में यह 5.27% की बढ़त के साथ 52 हफ्तों के उच्च स्तर 1,091 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया. सुबह तकरीबन 11 बजकर 55 मिनट पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6.89 लाख करोड़ रुपए पहुंचा और उसका मूल्यांकन बढ़कर 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया. हालांकि, कारोबार खत्म होने तक मार्केट कैप 99.92 अरब डॉलर यानी 6.85 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 1,044.35 रुपए पर खुला था. यहां भी शेयर में 5.02% की तेजी देखने को मिली और शेयर 52 हफ्तों की नई ऊंचाई के साथ 1,091 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया. सिर्फ चंद घंटे के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों की दौलत में 32 हजार करोड़ का इजाफा हुआ.