देश
मुस्लिम बुद्धिजीवियों से चुपके-चुपके क्यों मिलना चाहते हैं राहुल गांधी?
नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देशभर के मुस्लिम बुद्धिजीवियों से चुनावी मंथन कर रहे हैं. करीब 30 मुस्लिम ओपिनियन मेकर्स से राहुल गांधी की होगी मुलाकात होनी है. सूत्रों की माने तो ये बैठक दो चरण में होगी. कुछ लोगों की मुलाकात मंगलवार को और कुछ की बुधवार को 11 बजे हो सकती है. राहुल 2019 चुनाव को लेकर मुसलमान ओपिनियन मेकर्स के की राय जानना चाहते है. सूत्रों की माने तो इस बैठक में ट्रिपल तलाक, हलाला, कश्मीर और 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होनी है.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नदीम जावेद जुटे हैं इसकी तैयारी में हैं. इस मीटिंग को लेकर कोई भी कांग्रेस नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वैसे कांग्रेस की प्रवक्ता का कहना है कि उनको इस मीटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन राहुल गांधी के दरवाजे सबके लिए खुले हुए हैं.
ये भी पढ़ें: गठबंधन पर ममता बनर्जी ने दी कांग्रेस को राहत लेकिन राहुल गांधी को बताया ‘जूनियर’
दरअसल, कांग्रेस को 2019 चुनाव में मुसलमान वोट बैंक की चिंता सता रही है, लेकिन इस मामले को सीक्रेट रखना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें हिंदू वोटबैंक के खिसकने का डर भी सता रहा है.
यह भी पढ़ेंः BJP के खिलाफ महागठबंधन में गांठ, बंगाल कांग्रेस की मांग-राहुल तृणमूल से नहीं लेफ्ट से करें गठबंधन
गुजरात और कर्नाटक चुनाव में बड़ी मुश्किल से कांग्रेस अपने हिन्दू विरोधी छवि से बाहर निकल पाई है. ऐसे में 2019 लोकसभा चुनाव से पहले इस बैठक का खामियाजा न भुगतना पड़ जाए, कांग्रेस इसी वजह से इस बैठक को सीक्रेट ही रखना चाहती है.
Service Unavailable
The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.
Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.