अपराध समाचार
11 साल के नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म करने के आरोप में 40 साल का शख्स गिरफ्तार
- 245 Views
- July 10, 2018
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on 11 साल के नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म करने के आरोप में 40 साल का शख्स गिरफ्तार
- Edit
nobanner
हिमाचल प्रदेश के देहरा क्षेत्र में एक गांव में 11 साल के लड़के के साथ कथित रूप से कुकर्म करने के मामले में 40 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. देहरा का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे ज्वालामुखी के पुलिस उपायुक्त योगेश दत्त जोशी ने बताया कि आरोपी चूहा राम ने लड़के के साथ उस वक्त कथित रूप से कुकर्म किया जब वह शनिवार को अपने पशुओं को चराने ले जा रहा था.
उन्होंने बताया कि लड़के ने घर लौटने पर इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया. उसकी मां घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है. पुलिस उपायुक्त योगेश दत्त जोशी ने कहा कि पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद चूहा राम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जोशी ने बताया कि आरोपी चूहा राम को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
Share this: