डेब्यू की पहली पारी में 5 कैच लपकने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बने रिषभ पंत
- 245 Views
- August 20, 2018
- By admin
- in Uncategorized
- Comments Off on डेब्यू की पहली पारी में 5 कैच लपकने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बने रिषभ पंत
- Edit
टेस्ट सीरीज़ में पहले दोनों टेस्ट गंवाने के बाद ट्रेंट ब्रिज में टीम इंडिया पटरी पर लौटती दिख रही है. जहां बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं अपना डेब्यू मैच खेल रहे विकेटकीपर रिषभ पंत ने भी पहले मैच में ही एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है.
रिषभ पंत एशिया और भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट की अपनी पहली पारी में पांच कैच पकड़ हों. इससे पहले कोई भारतीय या एशियाई विकेटकीपर टेस्ट की अपनी पहली पारी में पांच कैच लपकने का कारनामा नहीं कर पाया था.
इतना ही नहीं वो अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सबसे कम उम्र में 5 कैच लपकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के क्रिस रीड को पीछे छोड़ा जिन्होंने 20 साल 325 दिन की उम्र में ये कमाल किया था. रिषभ पंत ने महज़ 20 साल 319 दिन की उम्र में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
वहीं बल्ले से भले ही रिषभ पंत इस टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हों लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी शैली और मजबूत डिफेंस के साथ ये बता दिया को वो भारत के लिए लंबी पारी खेलने के लिए तैयार हैं. रिषभ पंत ने इस टेस्ट की पहली पारी में 24 रन बनाए थे.
भारत के पास अब पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के ऊपर 292 रनों की बढ़त है. भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और फिर मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में ही पांच विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या की अगुआई में इंग्लैंड को 161 रनों पर ही ढेर कर 168 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी थी.
टीम इंडिया इस समय मजबूत स्थिती में और क्रीज़ पर अभी चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं.