देश
बाढ़ से जूझ रहे केरल में ओणम उत्सव का आगाज, पीएम बोले- देश आपके साथ
nobanner
केरल में हर साल फसलों के त्योहार ओणम को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार बारिश और बाढ़ ने इस त्योहार की चमक फीकी कर दी है. केरल सरकार ने ओणम के आधिकारिक उत्सव को रद्द कर दिया है.
वहीं राज्य के कुछेक इलाकों में ओणम मनाया जा रहा है. इन सबके बीच दस दिनों तक चलने वाले दक्षिण भारत के इस प्रमुख त्योहार के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई भी दी है. पीएम ने कहा कि केरल की जनता के साथ पूरा देश खड़ा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘ओणम का यह त्योहार केरल के लोगों को पिछले कुछ दिन से उनके सामने आ रहीं विपत्तियों से उबरने की और अधिक शक्ति प्रदान करे.’ उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश केरल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और वहां के नागरिकों की खुशहाली तथा समृद्धि की प्रार्थना करता है.’
Share this: