अपराध समाचार
बेहोश महिला से रेप के मामले में भारतीय मूल के डॉक्टर को 10 साल की सजा
- 285 Views
- August 20, 2018
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on बेहोश महिला से रेप के मामले में भारतीय मूल के डॉक्टर को 10 साल की सजा
- Edit
टेक्सास में भारतीय मूल के एक डॉक्टर को मरीज के साथ रेप करने के जुर्म में 10 साल के प्रोबेशन की सजा सुनाई गई है. बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के एक पूर्व डॉक्टर शफीक शेख (46) को शुक्रवार को 10 साल प्रोबेशन (निगरानी में रखने) की सजा सुनायी गयी है और उसे एक यौन अपराधी के रूप में रजिस्टर किया जाएगा.
पिछले सप्ताह हुई जिरह के बाद ज्यूरी सदस्यों ने शेख को दोषी ठहराया था. इस अपराध में 20 साल तक जेल की सजा होती है लेकिन टेक्सास ज्यूरी ने शेख को 10 साल प्रोबेशन पर रखने की सजा सुनायी.
बताते चलें कि शेख ह्यूस्टन के बेन ताउब अस्पताल में 2013 में नाइट ड्यूटी में काम कर रहा था. उसी समय एक महिला सांस लेने में दिक्कत और सांस लेने में घरघराहट की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थी.
वह रातभर अस्पताल में थी और बेहोशी की हालत में थी. रात में शेख उसके कमरे में कई बार गया और उसका यौन उत्पीड़न किया. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने नर्स को बुलाने के लिए सहायता बटन दबाने का प्रयास किया लेकिन वह बटन काम नहीं कर रहा था.