Menu

देश
शाहनवाज का वार, राहुल ना भूलें उनके पिता-दादी की हत्या आतंकवाद के कारण हुई

nobanner

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. अब बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने राहुल पर पलटवार किया है. शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश कर रहे हैं, पुलिस ने उन्हें ही गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उनका बचाव क्यों कर रहे हैं, क्या वह भूल गए हैं कि उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या भी आतंकवाद के कारण हुई थी. राहुल का विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी को संसद में गले लगाते हैं. लेकिन अब प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश हो रही है, तो जिन्हें गिरफ्तार किया गया है राहुल इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनजीओ के नाम पर हत्या की साज़िश रची जा रही है, ये देश के लिए ठीक नहीं हैं.