Menu

मनोरंजन
3 साल बाद आइटम नंबर करेंगी मलाइका, पटाखा फ‍िल्म में आएंगी नजर

nobanner

मलाइका अरोड़ा अपनी डांस स्क‍िल से पहले भी कई फिल्मों में जादू बिखेर चुकी हैं. मलाइका तीन साल बाद एक बार ‘पटाखा’ में आइटम नंबर करती नजर आएंगी. इस गाने के बोल हैं – ‘हैलो हैलो होंगे’. गाने को गीतकार गुलजार ने लिखा है जबकि रेखा भारद्वाज ने इसे गाया है. कोरियोग्राफी गणेश आचार्य की है.

बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक और संगीतकार विशाल भारद्वाज इस बार कॉमेडी फिल्म “पटाखा” पर हाथ आजमा रहे हैं. ये फिल्म अगले महीने 28 सितंबर को रिलीज होगी. 14 अगस्त को निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया था. ट्रेलर में गुत्थी और मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों की वजह से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर बिल्कुल अलग अवतार में नजर आए.