टेक्नोलॉजी
Xiaomi Mi Mix 3 होगा अक्टूबर में लॉन्च, ओप्पो फाइंड एक्स की तरह दिया जा सकता है कैमरा
- 299 Views
- August 31, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on Xiaomi Mi Mix 3 होगा अक्टूबर में लॉन्च, ओप्पो फाइंड एक्स की तरह दिया जा सकता है कैमरा
- Edit
मी मीक्स 3 शाओमी का अपकमिंग स्मार्टफोन है जिसे इस साल अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा. पिछले रिपोर्ट्स की अगर माने तो मी मीक्स 3 को 15 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. चीनी कंपनी ने इस फोन का टीजर जारी कर दिया. टीजर में साफ देखा जा सकता है कि फोन में नो नॉच और नो बेजेल डिजाइन दिया गया है. लेकिन फोन को लेकर पहले ये कहा जा रहा था कि इसमें पॉप कैमरा दिया जाएगा लेकिन टीजर में अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है. टीजर में पॉप अप कैमरा की जगह स्लाइडर कैमरा दिया गया है ये फीचर ठीक ओप्पो फाइंड एक्स की तरह ही है.
टीजर में जहां फोन के इमेज और बेजेल- लेस डिस्प्ले की बात कही गई है तो वहीं ये भी कहा गया है कि फोन को अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में शाओमी के सीईओ ली जन ने कहा कि हम जल्द ही इसका मास प्रोडक्शन बढ़ाएंगे ताकि ये अक्टूबर में सेल्स के लिए पूरी तरह से तैयार रहे.
टीजर के अलावा फोन ने मी मीक्स 3 के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि फोन में सैमसंग का QHD+एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है जो सीओपी पैकेजिंग टेक्नॉलजी के साथ आएगा. हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.
मी मीक्स 3 की कीमत 35,100 रुपये हो सकती है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा. वहीं स्टैंडर्ड एडिशन की अगर बात करें तो इसकी कीमत 45,400 रुपये होगी. 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 38,200 रुपये होगी जबकि स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 41,300 रुपये. 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज की अगर बात करें तो फोन की कीमत 41,300 रुपये होगी जबकि स्टैंडर्ड एडशिन को यूजर्स 51,600 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे.