टेक्नोलॉजी
Xiaomi Redmi Note 5 प्रो खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, फोन ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध
- 300 Views
- August 13, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on Xiaomi Redmi Note 5 प्रो खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, फोन ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध
- Edit
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एक बजट स्मार्टफोन है जिसे इसी साल फरवरी के महीने में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लगातार सेल के लिए उपलब्ध रहा. कंपनी ने इस दौरान 50 लाख से ज्यादा फोन बेचे. लेकिन अब चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने इस सेल को पूरी तरह से बंद कर दिया है. जिसके बाद अब यूजर इसे कभी भी और किसी समय फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे.
वहीं यूजर्स के लिए एक ऑफर के तहत ये कहा गया है कि वो 14,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. ग्राहकों को इस दौरान एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा. जबकि ईएमाई ऑप्शन की बात करें तो 499 प्रति महीने से ऑफर की शुरूआत हो रही है.
फोन के स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा जो 1080×2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आएगा. फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का होगा तो वहीं फोन के टॉप में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 625 प्रोसेसर के साथ फोन में एंड्रॉयड नोगॉट आउट ऑफ द बॉक्स है.
फोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा जिसमें 4जीबी+64 जीबी और 6जीबी+64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. रेडमी नोट 5 प्रो में डुअल रियर कैमरा है जो 12 और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है तो वहीं एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन 4जी, VoLTE, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस से लैस है तो वहीं फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है.