देश
एक तरफ बातचीत की पेशकश, दूसरी तरफ BSF जवान का गला रेता
हुक्मरान कोई भी हो, सेना का जनरल हो, खालिस नेता हो या एक क्रिकेटर हो पाकिस्तान के खून, नीयत और गंदी साजिशों में कोई बदलाव नहीं आता. एक ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर शांति वार्ता को आगे बढ़ाने की बात करते हैं. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता करने से बाज नहीं आ रहा. पाकिस्तान ने एक बार फिर आस्तीन के सांप जैसा बर्ताव किया है.
सैनिक का गला काटा, गोलियां मारीं
खबर सीमा से सांबा के रामगढ़ सेक्टर में बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजरों और कुख्यात बैट कमांडो ने बीएसएफ जवान नरेंद्र का पहले अपहरण किया फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं शव के साथ भी बर्बरता की गई है. उनका गला काटा गया फिर दो गोलियां मारकर हत्या की गई. शहीद जवान का शव मंगलवार को बरामद हुआ था. नरेंद्र हरियाणा के सोनीपत के कला गांव के रहने वाले थे. जहां आज उन्हें पूरे सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई.
विपक्ष का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला
जवान नरेंद्र की हत्या की खबर शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”इसे पढ़िए. आपका ख़ून खौल उठेगा. प्रधान मंत्री जी जवाब दें कि आख़िर कब तक भारत के सैनिकों पर अत्याचार जारी रहेगा? कब तक भारत पाकिस्तान के सामने बेबस रहेगा? आख़िर क्या मजबूरियां हैं प्रधानमंत्री जी की?”
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ”सैनिक भारत की आत्मा हैं. भारत की ऐसी ही एक आत्मा नरेंद्र सिंह को नौ घंटों तक के लिए टॉर्चर किया गया, उनकीं आँखें बाहर निकाल ली गईं, पैर काट दिए गए, गला रेंत दिया गया और फिर पाकिस्तान ने उन्हें गोली मार दी. इस शहादत के साथ नरेंद्र ने भारत माता का कर्ज चुका दिया. अब सवाल ये है कि पाकिस्तान को बल्ले भेजन की जगह आप सैनिकों के लिए कब बल्लेबाजी करेंगे.”