Menu

देश
कंपनी विज्ञापन दिखाने के लिए करती है आपके फोन नं. का इस्तेमाल

nobanner

फेसबुक ने कबूल किया है कि यूजर्स द्वारा सुरक्षा कारणों से दिए गए फोन नंबरों का इस्तेमाल कंपनी उन्हें विज्ञापन के लिए टारगेट करने में कर रही है.

टेकक्रंच की रिपोर्ट में फेसबुक के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया, ‘हम लोगों द्वारा दी गई जानकारी का उपयोग फेसबुक पर बेहतर और ज्यादा व्यक्तिगत अनुभव मुहैया कराने के लिए करते हैं, जिसमें विज्ञापन भी शामिल है.’

रिपोर्ट में कहा गया कि फेसबुक ने उन नंबरों का उपयोग किया, जो यूजर्स उसे टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) के लिए उपलब्ध कराते हैं. ये एक सिक्योरिटी सिस्टम है जो अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ऑथेंटिकेशन के दूसरे लेयर के तौर पर काम करता है.

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम स्पष्ट हैं कि हम किस प्रकार से जानकारियां इकट्ठा करते हैं, जिसमें लोगों द्वारा अपने अकाउंट में डाले गए फोन नंबर भी शामिल हैं. आप अपने अकाउंट में डाले गए नंबर और निजी जानकारियों को किसी भी समय डिलीट कर सकते हैं.’