देश
गणेश चतुर्थी पर ‘तारक मेहता..’ में इस एक्टर के साथ होगी डॉ. हाथी की Entry!
टीवी के प्रसिद्ध सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि राज हाथी के अचानक हुए निधन के बाद अभी तक यह किरदार इस शो में नजर नहीं आया है. पर अब खबर आ रही है कि शो के मेकर्स इस गणेश चतुर्थी पर इस शो के पॉपुलर करेक्टर डॉ. हाथी की वापसी करने जा रहे हैं. अपने मस्तमौला अंदाज के लिए प्रसिद्ध इस सीरियल का यह किरदार दर्शकों को काफी पसंद है. 9 जुलाई को कार्डियाक अरेस्ट के चलते एक्टर कवि कुमार आजाद का निधन हो गया था. वह पिछले 8 सालों से इस शो में यह किरदार निभा रहे थे.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़े सूत्रों की मानें तो शो के मेकर्स ने यह तय कर लिया है कि डॉ. हंस राज हाथी की एंट्री गणेश चतुर्थी के उत्सव के जश्न में कराई जाएगी. हालांकि अभी इस किरदार कि लिए किसे फाइनल किया गया है, इसपर अभी चुप्पी साधी जा रही है. इस किरदार के लिए एक्टर निर्मल सोनी और भरत भाटिया का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. निमर्ल सोनी इस शो में डॉ. हंस राज हाथी के भाई के किरदार में पहले भी नजर आ चुके हैं. खबर है कि निर्मल सोनी का ही नाम इस किरदार के लिए लगभग फाइनल माना जा रहा है.
बता दें कि डॉ. हाथी का किरदार भारीभरकम शरीर वाला है और डॉ. हाथी सालों से इस किरदार में नजर आ रहे थे. ऐसे में मेकर्स ये कोशिश कर रहे हैं कि नया एक्टर भी बिलकुल उसी अंदाज में दर्शकों के सामने पेश हो. टीवी पर 10 से भी ज्यादा सालों से टेलीकास्ट हो रहे इस शो के लगभग सभी किरदार इससे पहले दिन से ही जुड़े हुए हैं. शो में प्रसिद्ध किरदार टप्पू यानी भाव्य गांधी ने लगभग एक साल पहले ही यह शो छोड़ा था, जिसके बाद नए टप्पू को लाया गया. वहीं सीरियल की प्रसिद्ध किरदार दया बेन गडा अपनी प्रेग्नेंसी के चलते इस शो से दूर हुई हैं, लेकिन अभी तक उन्हें इस शो में रिप्लेस नहीं किया गया है.