Menu

देश
महंगी हो सकती है सिगरेट, 1-2 रुपए तक बढ़ सकते हैं दाम, ‘आपदा सेस’ लगाने की तैयारी

nobanner



जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 28 सितंबर यानी शुक्रवार को होनी है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. लेकिन, इस मीटिंग में केरल में आई आपदा को ध्यान में रखकर भी चर्चा होनी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग के बाद सिगरेट महंगी हो सकती है. दरअसल, जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में सिगरेट पर आपदा सेस लगाने की चर्चा हो सकती है. इन्वेस्टमेंट कंपनी CLSA ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 28 सितंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में आपदा सेस लगाने पर फैसला हो सकता है.

केरल से होगी शुरुआत
CLSA के मुताबिक, आपदा सेस की शुरुआत केरल से हो सकती है. CLSA ने कहा है कि सिगरेट पर सेस लगने से आईटीसी सिगरेट के दाम 5-6 फीसदी बढ़ा सकती है. सिगरेट पर लगने वाले इस सेस से होने वाली अतिरिक्त कमाई का इस्तेमाल केरल में होगा. बाढ़ग्रस्त केरल को दोबारा बेहतर स्थिति में पहुंचाने के लिए इस सेस से होने वाली आय का इस्तेमाल होगा. आपको बता दें, पिछले दिनों केरल में आई बाढ़ से वहां करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था.

बढ़ जाएंगे दाम
सिगरेट पर लगने वाले सेस में बढ़ोतरी होने पर सिगरेट के दाम पर कोई परिवर्तन नहीं होता. हालांकि, आपदा सेस लगने की स्थिति में कंपनियां सिगरेट के दाम बढ़ा सकती हैं. CLSA के मुताबिक, आईटीसी सिगरेट पर आपदा सेस लगने के बाद 5-6 फीसदी बढ़ा सकती है. ऐसे में फुटकर दाम में भी इजाफा होना तय है. अगर ऐसा होता है तो खुले में सिगरेट के दाम एक से दो रुपए तक बढ़ सकते हैं.