टेक्नोलॉजी
Amazon Pay EMI मोबाइल यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध, ऐसे करता है काम
- 302 Views
- September 17, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on Amazon Pay EMI मोबाइल यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध, ऐसे करता है काम
- Edit
एमेजन इंडिया पर एक नया बैनर दिखाई दे रहा है जिसे एमेजन पे ईएमआई के नाम से जाना जा रहा है. इस सुविधा की मदद से लोगों को इंस्टैंट क्रेडिट मिलता है जिससे वो अपने डेबिट कार्ड की मदद से ईएमआई भर सकते हैं. कंपनी ने कैपिटल फ्लोट के साथ साझेदारी की है जहां अपने डेबिट कार्ड को लिंक कर ऑटोमेटिकली ईएमआई भरी जा सकती है. जिन बैंक्स पर ये सुविधा मिल रही है उसमें HDFC बैंक, ICICI बैंक, कैनरा बैंक, सिटी बैंक और कोटैक महिंद्रा बैंक शामिल है. यूजर्स ईएमआई को 3 महीने से लेकर 12 महीने तक भरने की सुविधा ले सकते हैं.
कैसे उठाएं फायदा?
कुछ यूजर्स को ये सुविधा पहले से ही मिल रही है तो वहीं कुछ को इसके इंविटेशन के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. एमेजन पे ईएमआई पर रजिस्टर करने के लिए आपको अपना पैन और आधार कार्ड देना होगा. जहां आपको मोबइल नंबर पर ओटीपी भेज कर आपके कार्ड और पता का वेरिफाई किया जाएगा. इसके लेंडिंग पार्टनर के जरिए आपका क्रेडिट लिमिट कैलकुलेट किया जाएगा जिसके बाद आप उसे देख सकते हैं. इसके बाद यूजर को अपने डेबिट कार्ड को ऑटो रिपेमेंट के लिए लिंक करना होगा. बता दें कि एमेजन पे ईएमआई सिर्फ एक आइटम के लिए ही उपलब्ध है जहां आप सिर्फ 8,000 रुपये की खरीददारी कर सकते हैं. एमेजन पे ईएमआई एक्सचेंज ऑफर पर उपलब्ध नहीं होगा तो वहीं लिंक अकाउंट में उतने पैसे होने चाहिए जिससे आपकी हर महीने ईएमआई जाएगी. एमेजन पे इएमआई कैसे काम करेगा इसके लिए यूजर्स को ये ध्यान देना होगा कि एमेजन पे बैलेंस वाला बॉक्स अनचेक हो. फिलहाल ये सुविधा मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.