Menu

देश
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर मिनी बस गहरी खाई में गिरी, 15 लोगों की मौत

nobanner

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मिनी बस के गहरी खाई में गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिता शर्मा ने बताया कि मिनी बस बनिहाल से रामबन जा रही थी. मारूफ के निकट केला मोड़ पहुंचने पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी.

उन्होंने बताया कि बचावकर्मी तुरंत हरकत में आए और अब तक 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है. एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, सभी के शवों को पोस्टमार्ट्म के लिए भेजा गया है. जबकि घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.

(विस्‍तृत जानकारी का इंतजार है)