Menu

देश
पंजाब-हरियाणा के खेतों से उठता धुआं फिर घोंटने लगा दिल्ली का दम!

nobanner

पंजाब और हरियाणा के खेतों में धान की कटाई होते ही किसान पराली को आग के हवाले करने लगे हैं. किसानों ने धान की फसल काटते ही चुपचाप खेत को आग के हवाले कर दिया है. जिन खेतों को आग के हवाले किया गया है, वो किसी दूरदराज के इलाके में नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजधानी से सटे हैं.

किसानों की मानें तो वो पराली जलाने के लिए मजबूर हैं. सरकार उनकी मदद के दावे जरूर करती है लेकिन हकीकत में उनके पास न तो कोई मशीनरी है और न ही पराली ठिकाने लगाने के लिए कोई आर्थिक मदद. मोहाली के एक किसान तरनजीत (35) को पराली के प्रबंधन की न तो जानकारी है और न ही उतना समय, क्योंकि आलू और गेहूं की बिजाई के लिए उनके पास सिर्फ 10-15 दिन का समय बाकी है. वह चाहते हैं कि सरकार अगर मशीनरी नहीं दे पा रही तो उनको कम से कम पराली ठिकाने लगाने के लिए मजदूरी तो दे.