Menu

देश
पहाड़ों पर बर्फ‍बारी से उत्‍तर भारत में ठंडा हुआ मौसम, दक्षिण भारत में ‘तित‍ली’ ने ढाया कहर

nobanner

देश के अलग-अलग हिस्‍सों में मौसम बदल रहा है. उत्‍तर भारत के तीन प‍हाड़ी राज्‍यों जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है.इसके बाद उत्‍तर के मैदानी इलाकों में ठंड ने दस्‍तक दे दी. वहीं अगर दक्षिण भारत की बात करें तो यहां चक्रवाती तूफान तित‍ली ने कहर बरपाया है. इससे आंध्र प्रदेश में 8 और ओडिशा में एक व्‍यक्ति की मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है कि शुक्रवार को तितली तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है.