Menu

अपराध समाचार
ब्रम्होस मिसाइल यूनिट से कर्मचारी गिरफ्तार,पाक को तकनीक लीक करने का आरोप

nobanner

महाराष्ट्र के नागपुर में ब्रह्मोस युनिट से जासूसी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड की टीम ने यह कार्रवाई की है। आरोपी शख्स का नाम निशांत अग्रवाल बताया जा रहा है। आरोप है कि ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करते हुए उसने ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्‍य खुफिया जानकारियां पाकिस्‍तान और अमेरिका को पहुंचाई हैं।

निशांत अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल से जुड़ी तकनीकी जानकारी अमेरिकी और पाकिस्तानी एजेंसी के साथ साझा की है। निशांत उत्तराखंड के रहने वाले हैं और पिछले चार साल से डीआरडीओ की नागपुर यूनिट में काम कर रहे हैं।