देश
विदेश में ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने कुछ इस तरह मनाई दुर्गा अष्टमी
नई दिल्ली. कोई घर में हो या घर से दूर बाहर किसी देश में लेकिन बचपन से दिए संस्कार हमें हर दिन को सेलीब्रेट करना सिखाते हैं. शायद इसिलए ही दुर्गा अष्टमी के त्योहार को बीमारी और विदेश में रहने के बाद भी सेलीब्रेट किए बिना नहीं रह पाए बॉलीवुड सुपर स्टार ऋषि कपूर. बुधवार की रात इंटरनेट पर उनके एक दोस्त और पत्नी नीतू सिंह के साथ मंदिर के बाहर खड़े हुए एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में ऋषि कपूर बहुत शांत और कमजोर नजर आ रहे हैं.
इसी दिन दोपहर की तस्वीरें बता रही हैं कि रणबीर की कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी न्यूयॉर्क में रणबीर के साथ शॉपिंग करती हुई स्पॉट हुई थी. वहीं ऋषि कपूर का हाल जानने के लिए प्रियंका चोपड़ा भी उनके मिलने पहुंची थी, उसके बाद अनुपम खेर और ऋषि कपूर की मुलाकात की तस्वीरें भी देखने मिली थी. इतना ही नहीं खुद की बीमारी को नजर अंदाज करते हुए न्यूयॉर्क पहुंचते ही ऋषि कपूर सोनाली बेंद्रे से मिलने गए थे. कह सकते हैं कि इन दिनों बॉलीवुड एक्टर्स किसी परिवार की तरह एक दूसरे का ख्याल रखते नजर आ रहे हैं.
ता दें कि महीने की शुरुआत में ही ऋषि कपूर का इलाज शुरु हो चुका था, हालांकि उनकी बीमारी के बारे में अभी किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई है. कुछ दिनों पहले जब लोगों ने ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर कुछ अफवाह फैलाई थी तो उनके बड़े भाई ने सारी बातों को नकारते हुए ऐसे लोगों को फटकार लगाई थी. बता दें कि अपनी बीमारी के इलाज के चलते ऋषि कपूर अपनी मां के अंतिम संस्कार को भी अटेंड नहीं कर सके थे. उनके साथ न्यूयॉर्क में नीतू सिंह और रणबीर कपूर भी हैं.