टेक्नोलॉजी
स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स पर मिल रहा है 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
- 304 Views
- October 08, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स पर मिल रहा है 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
- Edit
फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल में सिर्फ 2 दिन का समय बाकी है. सेल के दौरान स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. तो चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर जिनपर भारी छूट दिया जा रहा है. इसमें कई स्मार्टफोन ब्रैंड भी शामिल है जैसे ओप्पो, नोकिया, शाओमी और सैमसंग वहीं गैजेट के मामले में जेबीएल, कैनन, निकन, फिलिप्स और दूसरे. सेल का आयोजन कुल 5 दिनों के लिए किया जाएगा जहां इसकी शुरूआत 10 अक्टूबर से हो रही है और सेल का अंतिम दिन 14 अक्टूबर है.
ऑफर्स
HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट.
टीवी और मोबाइल पर 80 प्रतिशत तक की छूट
गैजेट और स्मार्ट डिवाइस पर 80 प्रतिशत तक की छूट
होम, फर्नीचर, ब्यूटी, खिलौने और स्पोर्ट्स पर 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट
प्लस मेंबर्स के लिए 3 घंटे पहले सेल का आयोजन
मोबाइल पर ऑफर
सेल के दौरान फ्लिपकार्ट मोबाइल फोन पर भी कई शानदार डील्स दे रहा है. सैमसंग गैलेक्सी एस8 29,990 रुपये के डिस्काउंट कीमत पर उपलब्ध है. फोन की ओरिजिनल कीमत 45,990 रुपये है. वहीं ओप्पो एफ 9 प्रो को भी यूजर्स 23,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 3000 रुपये का डिस्काउंट.
सेल के दौरान नोकिया 6.1 प्लस 14,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. शाओमी मी मिक्स 2 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट को 22,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन की ओरिजिनल कीमत 37,999 रुपये है. सेल के दौरान आसुस जेनफोन 5Z को यूजर्स 24,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं तो वहीं एक्सचेंज ऑफर पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. स्मार्टफोन को वनप्लस के साथ एक्सचेंज किया जा सकता है जहां स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये है.
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो मी1 भी सेल के दौरान उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन तीन रैम वेरिएंट में आता है जिसमें 3 जबी, 4 जीबी, और 6 जीबी रैम है. फोन को 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. ऑनर 9एन को भी 9,999 रुपये और 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. फोन 3जीबी और 4जीबी रैम वेरिएंट के साथ आता है.
गैजेट और एक्सेसरीज पर ऑफर
गैजेट और एक्सेसरीज पर भी 80 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें लैपटॉप और दूसरी चीजें शामिल हैं. दूसरे प्रोडक्ट्स में हेडफोन, स्पीकर और पॉवर बैंक शामिल है.
टीवी पर सेल
यूजर्स एसी पर 55 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते है, टीवी पर 65 प्रतिशत, स्मार्ट होम अप्लायंस पर 80 प्रतिशत और माइक्रोवेव और दूसरी चीजों पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं. फ्लिपकार्ट ने हाल ही में 55 इंच का शाओमी मी एलईडी स्मार्ट टीवी प्रो लॉन्च किया था. टीवी 10 अक्टूबर को 12 बजे से उपलब्ध होगा.
Service Unavailable
The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.
Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.