टेक्नोलॉजी
Facebook ने 800 से अधिक अनचाहे अकाउंट और पेजों को किया बंद
- 273 Views
- October 12, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on Facebook ने 800 से अधिक अनचाहे अकाउंट और पेजों को किया बंद
- Edit
फेसबुक ने कहा है कि उसने अमेरिका में होने वाले चुनाव से कुछ सप्ताह पूर्व राजनीति से जुड़े बेकार लिंक और क्लिकबेट के साथ यूजर्स को स्पैमिंग करने के लिए 800 से अधिक पेज और अकाउंट को बंद कर दिया है. बंद किए अकाउंट ने एक अलग तरह का व्यवहार और प्रदर्शन किया जिससे कई लोग गुमराह हो रहे थे. फेसबुक ने इस मामले में कहा कि इन साइट्स और लिंक को लोगों को गुमराह करने के लिए बनाया गया था कि वो कौन हैं और क्या कर रहे हैं.
सोशल नेटवर्क ने कहा कि इन अकाउंट ने “सनसनीखेज राजनीतिक सामग्री” फैलाई जिन्हें लोगों को फेसबुक के बाहर विज्ञापन से भरी वेबसाइटों पर ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया था. अतीत में इस तरह के स्पैमर अक्सर सेलिब्रिटी गपशप, वजन घटाने के उपाय और नकली आईफोन पर ध्यान केंद्रित करते रहे हैं.
फेसबुक ने कहा कि जिन पेजों को हटाया गया है उसमें राजनीतिक विचारधारा के दोनों पक्षों की चीजें शामिल है. हालांकि, उसने यह कहने से इंकार कर दिया कि दक्षिणपंथी पेज अधिक थे या वामपंथी चीजें अधिक थी. हटाए गए पेज में कंजरवेटिव “नेशन इन डिस्ट्रेस” और वामपंथी “स्नोफ्लेक्स” समेत दूसरे शामिल हैं. इनमें “रिजनेबल पीपुल यूनाइट”, “द रेसिस्टेंस” और “राइट विंग न्यूज” भी शामिल हैं. फेसबुक ने कहा कि वह उन पोस्ट और तस्वीरों की चीजों को नहीं देखता है जो ये अकाउंट फैला रहे हैं, बल्कि, वह पेज को हटाने के दौरान उनके “व्यवहार” को देखता है कि क्या वे फर्जी खाते का उपयोग कर रहे हैं या स्पैम भेज रहे हैं.
फेसबुक को जब से रूसी एजेंटों के 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उसकी सेवा का दुरुपयोग करने की जानकारी मिली है उसके बाद से वह गलत सूचना और चुनाव में हस्तक्षेप को खत्म करने के लिए काम कर रहा है.