Menu

देश
#MeToo: 19 साल बाद थाने पहुंचीं विनता, कोर्ट से आलोक नाथ को फटकार

nobanner

#MeToo में नाम सामने आने के बाद एक्टर आलोकनाथ और उनकी पत्नी ने विनता नंदा के खिलाफ मानहानि का केस किया था. जिसके बाद विनता ने भी ये चुनौती स्वीकारते हुए कहा था कि वे कानूनी तौर से लड़ने के लिए तैयार हैं. अब बुधवार को विनता ने आलोक नाथ के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसी के साथ विनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर न्याय की मांग की है.

पुलिस थाने के बाहर बयान देते हुए विनता ने कहा, ”मैंने आज आलोक नाथ के खिलाफ पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने मुझे भरोसा दिया है कि वे जल्द ही मेरा बयान रिकॉर्ड करेंगे और FIR भी दर्ज करेंगे. मुझे पुलिस और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. 19 साल के ट्रॉमा के बाद मैं यहां शिकायत दर्ज कराने आई हूं.”

उधर, बुधवार को आलोक नाथ की ओर से कोर्ट में दायर मानहानि मामले पर सुनवाई के दौरान जज ने एक्टर की गैर मौजूदगी पर नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई के दौरान आलोकनाथ क्यों मौजूद नहीं हैं? बता दें, सोमवार को आलोक की पत्नी आशु ने सेशन कोर्ट में अपने और आलोक की तरफ से मानहानि का मामला दर्ज कराया था. अपील में लिखा गया कि विनता द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी गई, जिसमें बिना आलोक नाथ के नाम का जिक्र किए उन्हें 19 साल पहले एक बलात्कार का आरोपी बताया गया.