देश
अयोध्या के लिए मुंबई से रवाना हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
nobanner
भगवान राम की नगरी अयोध्या में शनिवार को हलचल तेज हो गई है. यहां राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं. शिवेसना यहां ‘आर्शीवाद उत्सव’ का आयोजन कर रही है तो विहिप रविवार को धर्मसभा का आयोजन कर रही है. इसके लिए सैकड़ों शिवसैनिक महाराष्ट्र से दो ट्रेनों के जरिये अयोध्या पहुंच गए हैं.
साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी दोपहर में अयोध्या पहुंचेंगे. वह मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. इन सबके बीच अयोध्या के लोगों में डर व्याप्त हो गया है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी किसी अनहोनी की आशंका के चलते घरों पर जरूरी सामान भी जुटाना शुरू कर दिया है. अयोध्या में अगले 24 घंटे ऐसे ही हालात रहने का अंदेशा जताया गया है.
Share this: