Menu

देश
करण जौहर ने पूर्वोत्तर के लोगों से मांगी माफी, कहा- यह सब मैंने नासमझी में किया

nobanner

फिल्मकार करण जौहर ने ‘अनजाने में’ पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. करण ने बुधवार को ट्वीट किया, “अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं..यह पूरी तरह से अनजाने में हुआ और नासमझी में किया गया, जो बिल्कुल कोई बहाना नहीं है.”

करण ने कहा, “मैं हमारी भूमि की विभिन्न संस्कृतियों के प्रति बहुत संवेदनशील हूं और माफी मांगता हूं.”

करण जो आजकल किरण खेर और मलाइका अरोड़ा के साथ ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जज कर रहे हैं, वह अक्सर सोशल मीडिया पर पर्दे के पीछे हुई बातों का वीडियो साझा करते रहते हैं, जिसे ‘टूडल’ कहा जाता है.

करण सोमवार देर शाम इसी तरह के एक वीडियो में पारंपरिक हेडगेयर पहनने को लेकर किरण खेर के साथ मजाक कर रहे हैं, जिसे खेर को अरुणाचल प्रदेश के एक प्रतिभागी ने भेंट किया था.

उसने करण को भी एक हेडगेयर दिया था, लेकिन उन्होंने नहीं पहना. वीडियो में किरण उनसे पूछते नजर आ रही हैं कि उन्होंने क्यों नहीं पहना है, इस पर फिल्मकार ने कहा, “क्योंकि आप में ऐसा करने की हिम्मत है, मुझमें नहीं है.” इसके बाद करण जौहर, किरण खेर से कहते हैं, ‘आपको देखकर लगता है कि आप कव्‍वाली गाने वाली हैं.’ इसपर बीजेपी सांसद किरण खेर कहती हैं, ‘मैं बांस की इस टोपी में कव्‍वाली वाली कैसे लग सकती हूं. क्‍या हो गया है तुम्‍हें, तुम हमारे देश के राज्‍यों के बारे में नहीं जानते..?’ सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने जापी (असम का पारंपरिक हैट) का अपमान करने पर करण को निशाने पर लिया.

करण जौहर और किरण खेर के इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है. कई लोगों ने करण जौहर को राज्‍यों के पारंपरिक परिधान का मजाक उड़ाने के लिए उन्‍हें ट्रोल किया है. जबकि वहीं एक यूजर ने पोस्‍ट किया, ‘पूर्वोतर की संस्‍कृति बहुत ही महान है और अगर आप इसका सम्‍मान नहीं कर सकते तो इसकी बेइज्‍जती न करें.’

बता दें कि इस सारे विवाद के बाद करण जौहर ने यह वीडियो अपने इंस्‍टाग्राम पर से हटा दिया है. हालांकि किरण खेर के इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो अभी भी है.