Menu

देश
डॉ. त्रेहान ने एक और जटिल ऑपरेशन किया, 98 साल के शख्स को दिया नया जीवन

nobanner

डॉक्टर नरेश त्रेहान ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने 98 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति के ब्लॉक्ड कोरोनरी आर्टरीज का सफल ऑपरेशन किया है.

इराक के रहने वाले मोहम्मद कदिम सईद इलाज के लिए भारत आए हुए थे. उन्हें हार्ट की समस्या होने की वजह से सीने में भारी दर्द रहता था. उनकी कोरोनरी आर्टरीज से जुड़ी गंभीर समस्या और उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए ये सर्जरी बेहद जटिल और जोखिम से भरा हुआ था.

मेदांता के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर नरेश त्रेहान के कुशल नेतृत्व में कार्डियक सर्जन की टीम ने इस ऑपरेशन को सफल कर दिखाया. साथ ही 98 साल की उम्र में जटिल कोरोनरी बाईपास सर्जरी कराने वाले मोहम्मद कदिम सईद पहले बुजुर्ग व्यक्ति बन चुके हैं.

डॉक्टर नरेश त्रेहान ने बताया कि इस बीमारी और इस सर्जरी को मोहम्मद कदिम सईद की उम्र ने और भी काम्प्लेक्स कर दिया था. ब्लॉकेज वाले स्थान के आसपास से खून के बहाव को सुनिश्चित करने के लिए हमें 4 बाईपास करने पड़े. राहत की बात यह है कि सर्जरी के बाद वह एकदम सामान्य को गए हैं और जल्दी ही उनके पूरी से स्वस्थ होने की संभावना है.