Menu

देश
पहले विजयवर्गीय और उनके बेटे को मिला टिकट, फिर कहा लिस्ट गलत

nobanner

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की कथित तीसरी लिस्ट जारी होने के बाद वापस ले ली गई. इस लिस्ट में बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों के नाम थे. हालांकि बाद में न्यूज एजेंसी एएनआई इसे गलत बता दिया गया. इसमें सबसे प्रमुख नाम बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय का था. लेकिन थोड़ी देर बाद ही ये लिस्ट ये कहते हुए वापस हो गई कि ये गलत लिस्ट है. आखिरी सूची का इंतजार है. इससे पहले सोमवार को ही बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. लेकिन तीसरी लिस्ट पर पेंच फंस गया.

बीजेपी 177 उम्मीदवारों के नाम पहले ही जारी कर चुकी है. बीजेपी की दूसरी सूची में बड़ा नाम अनूप मिश्रा का रहा. अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा को भितरवार से टिकट दिया गया. दिवंगत दिलीप सिंह भूरिया की बेटी निर्मला भूरिया को पेटलावद से टिकट दिया गया है.

क्यों फंसा तीसरी लिस्ट पर पेंच
खुद को वंशवाद के खिलाफ दिखाने की होड़ में बीजेपी ने अपने कई कद्दावर नेताओं के टिकट काटे हैं. हालांकि उनकी जगह उनके परिजनों को टिकट मिल गया है. तीसरी लिस्ट पहली ऐसी सूची थी, जिसमें पिता पुत्र का नाम एक साथ था. कैलाश विजयवर्गीय को महू और उनके बेटे आकाश को इंदौर-3 से टिकट दिखाया गया था. अभी तक बीजेपी ने जिन दो लिस्ट को जारी किया है, उसमें एक परिवार को एक ही टिकट मिला है.